तेजा दशमी पर आज सुबह से ही भक्तों का रहा तांता
तेजा दशमी पर आज सुबह से ही भक्तों का रहा तांता
रिपोटर सुरेश पारेता
इटावा 16 सितंबर इटावा नगर में तेजाजी महाराज के स्थान पर आज गुरुवार अलसुबह से ही भक्तों का रहा तांता तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना में दूध पिलाकर की मनोकामनाएं कई नगर वासियों ने तेजाजी के थानक पर झंडे भी चढ़ाएं इटावा नगर के लोक गायकों द्वारा थानक पर ढोल धमाकों से शोभायात्रा और जुलूस निकाला गया साथ ही गायक कलाकारों द्वारा वीर तेजाजी महाराज भजन लोकगीत और रसिया गाय जिसमें नाच नाच कर तेजाजी दशमी का त्यौहार मनाया पिछले वर्षो की अपेक्षा नहीं दिखी मेले में रौनक इटावा नगर में तेजा दशमी पर एक हफ्ते का मेला लगाया जाता था जिसमें कई प्रकार की दुकानें बच्चों के मनोरंजन के झूले डॉलर जादूगर सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी प्रकार की दुकानें लगाई जाती थी इस बार कोरोनावायरस के चलते रहा सभी फीका इटावा की जनता तेजाजी महाराज के दर्शन कर लोटी घर