DESH KI AAWAJ

राम चरित मानस पाठ से श्रोता हुए भाव विभोर

राम चरित मानस पाठ से श्रोता हुए भाव विभोर।।

सुधीर शर्मा सीकर जिले के कुदन गांव में रधुनाथ जी के मंदिर में नो दिवसीय रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है।जो की मनोज शर्मा की मुख वाणी से श्रद्धालु सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं।आज सातवें दिन हवन का आयोजन किया गया जिसमें भगवान से प्रार्थना की गई की विश्व में सबको सुख शांति प्रदान करे।हर नागरिक को हर बुरी बला से दूर रखें। इसमें रिछपाल जी शंकर जी श्यामलाल जी कमल किशोर जी लालचंद जी चिरंजी लाल जी महेश जी झाबर जी ओमप्रकाश जी सीताराम जी नंदकिशोर जीअशोक जी लच्छीरामजी ज्ञान चंद जी राधे श्याम जी कैलाश जी कालु नेमिचंद रुकमनी जी व पुष्पा जीअनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।

admin
Author: admin