हरियाणा में पुलिया से नीचे गिरा सीमेंट से भरा ट्रेलर , दुर्घटना में दिलवाड़ी निवासी ड्राइवर की हुई मौत
हरियाणा में पुलिया से नीचे गिरा सीमेंट से भरा ट्रेलर , दुर्घटना में दिलवाड़ी निवासी ड्राइवर की हुई मौत
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । के एम पी एक्स प्रेस हाइवे बहादुर गढ़ हरियाणा पर चलता ट्रेलर पुलिया से निचे गिरने से एक ड्राइवर की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजमल पुत्र बिजा लाल गुर्जर (पोसवाल) निवासी दिलवाडी , नसीराबाद 14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे दिलवाडी से N.L01 AF8191 श्री बालाजी ट्रेलर ट्रान्सपोर्ट की सीमेंट से भरे ट्रेलर को लेकर रवाना हुआ था । हरियाणा बहादुर गढ़ पुलिया पर कोहरा व धुंद बहुत ज्यादा होने के कारण सामने से रोड नजर नहीं आने पर गाड़ी पुलिया के नीचे जा गिरी । जिससे ट्रेलर ओर ट्राली पलटकर उल्टी हो गई । वही उसके नीचे दबने से तेजू की मौके पर ही मौत हो गई । ग्राम के रतनलाल जांगिड़ ने बताया कि गांव में सूचना पर
दिलवाडी से राकेश कुमार प्रजापत ओर मुकेश सेन उर्फ कल्लू 15 तारीख को सुबह दुर्घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे । वहां से डेथ बोड़ी को स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से पोस्टमार्टम करवाकर पार्थिव शरीर को दिलवाड़ी लेकर आकर परिजनों के सुपुर्द किया । वहीं ग्राम में ऐम्बुलेंस के आते ही गांव से हुजूम उमड़ पड़ा । सब की आंखों में आसूं थे । जिसका अन्तिम संस्कार 16 तारीख शनिवार को सुबह 9 बजे किया गया । तेजू पीछे दो बच्चे ओर एक बच्ची जो कि 10 वर्ष से कम उम्र व बुड्ढी मां कमला काकी को छोड़ गया । जिनका रो रोकर परिवार का हाल बहुत बुरा है । वहीं ग्रामीण व परिजन ढांढ़स बनाने में लगे हुए हैं।