सत्याग्रह सप्ताह में किया विचार गोष्ठी का आयोजन
-नियामत जमाला
सत्याग्रह सप्ताह में किया विचार गोष्ठी का आयोजन
-नियामत जमाला –
भादरा, 11 सितंबर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर 11 से 17 सितंबर तक जिले भर में आयोजित किए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह में पहले दिन भादरा ब्लॉक में शनिवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘आज महात्मा गांधी एवं सत्याग्रह’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य सरोजबाला की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमपालसिंह सीबीईओ थे जबकि विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ रतन इंदलिया व सागरमल छीम्पा, मालचंद राजपुरोहित, भंवर खां, पवन शर्मा व विशाल गोस्वामी थे । गोष्ठी में मालचंद राजपुरोहित ने अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। ओमपाल सिंह सीबीईओ ने बालिका शिक्षा एवं स्वच्छता के बारे में विचार रखे।एसीबीईओ रतनलाल इंदलिया ने गांधीजी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया। भंवर खां व साहित्यकार पवन शर्मा ने भी महात्मा गांधी जयंती वर्ष में आयोजित सभी कार्यक्रमों को धूमधाम से आयोजित करने का आह्वान किया। मंच संचालन व्याख्याता ओमप्रकाश सुड्डा ने किया। कार्यक्रम में भागीरथ कड़ेला, बिशनाराम स्वामी, रोहताश कुमार मीणा, राजेश स्वामी, भूपसिंह हुड्डा, अजय खैरवा, आशीष कुमार, राधेश्याम बरोड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।प्रधानाचार्य सरोजबाला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सत्य व ईमानदारी पर चलने का आह्वान किया।