DESH KI AAWAJ

दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित संस्कार संस्थान का बुकलेट का विमोचन

दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित संस्कार संस्थान का बुकलेट का विमोचन

मंडार,सिरोही। संस्कार शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान मंडार सिरोही की बुकलेट का विमोचन श्रीमान जीवाराम चौधरी पूर्व विधायक सांचौर के हाथों से किया गया। इस संस्थान के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संस्कार विशेष आवासीय विद्यालय का संचालन पिछले 5 साल से किया जा रहा है। संस्थान द्वारा नेत्रहीन, मुक बधिर एवं मानसिक विमंदित बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रशिक्षण एवं आवास की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह संस्थान जन सहयोग से संचालित है। संस्थान की 500 बुकलेट के सौजन्य महेंद्र जी चौधरी डायरेक्टर Rajasthan powergen transformer Pvt Ltd एवं चेनाराम जी चौधरी उपस्थित रहे। पूर्व विधायक महोदय ने बताया कि संस्थान को आगे भी है हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार हूं। संस्थान के संस्थापक एवं सचिव रमेश चौधरी एवं संस्कार विशेष आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उर्मिला चौधरी ने सौजन्य का आभार व्यक्त किया। बुकलेट विमोचन के समय योगेश जोशी , ओमरम माली , हरी सिंह चारण , रमेश चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

admin
Author: admin