DESH KI AAWAJ

सादगी से हुआ 18वें श्री गणेश पूजा महोत्सव का शुभारम्भ

सादगी से हुआ 18वें श्री गणेश पूजा महोत्सव का शुभारम्भ
-नियामत जमाला –
भादरा,10 सितंबर /श्री गणेश युवा क्लब द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहाँ बाबा फूलदास की छतरी स्थल के पास श्रीश्याम हनुमान मंदिर में आयोजित 5 दिवसीय 18वें श्रीगणेश महोत्सव का शुक्रवार को कोरोना गाइड लाइंस की पालन करते हुए व सोशल डिस्टैसिंग रखते हुए अत्यंत सादगी पूर्ण तरीके से कलश यात्रा से हुआ। इसमें प्रातः घटस्थापना के साथ प्रथम पूज्य गणेश जी महाराजा की अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की गई । जिसमें मुख्य यजमान राज कुमार सारड़ीवाल थे जबकि मुख्य अतिथि धर्मसंघ महाविद्यालय के प्राचार्य डा.विदिशदत्त शर्मा थे।। क्लब के संरक्षक मांगीलाल महिपाल के अनुसार यह गणपति महोत्सव कोरोना गाइड लाइंस की पालना करते हुए 5 दिन चलेगा।जिसमें प्रतिदिन प्रातः व सायं समय आरती होगी।महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील खाजोतिया, सचिव गिरधारी लाल सैनी, मोहनलाल शर्मा, कन्हैयालाल स्वामी, अरूण जांगिड़, संदीप चौधरी, केदार अग्रवाल, रामप्रताप स्वामी, सुरेन्द्र स्वामी, बालकृष्ण जांगिड़, राजकुमार शर्मा, पवन वर्मा, पवन शर्मा, गोपाल शर्मा, आदि मौजूद थे।
फोटो- श्रीगणेश महोत्सव के शुभारंभ पर मौजूद अतिथि व क्लब सदस्य

admin
Author: admin