DESH KI AAWAJ

युवा नेता हरेन्द्र गुर्जर हुए ग्रामीणों से रुबरू व सुनी समस्याएं

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

युवा नेता हरेन्द्र गुर्जर हुए ग्रामीणों से रुबरू व सुनी समस्याएं

अजमेर जिले के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता हरेन्द्र सिंह गुर्जर , रामसर सरपंच जालम सिंह सिसोदिया,भटियानी के सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद तेला एवं बाघसूरी के पूर्व सरपंच देवेंद्र गुर्जर , समाज सेवी महेन्द्र गुर्जर कुराङी ने नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में दोरा किया एवं लोगों के हाल चाल जाने । युवा नेता गुर्जर कार्यकर्ताओं से मिले एवं अनेक पंचायतो में मृतको की बैठको पर जाकर उनके परिवार वालों को ढाढस बंधाया और साथ ही पंचायत तिलाना के ग्राम नवाब में श्री देवनारायण भगवान के दर्शन कर क्षेत्र मे अमन , चेन , खुशहाली व अच्छी बारिश की प्रार्थना की ।

admin
Author: admin