DESH KI AAWAJ

मजदूरों का वनविहार कार्यक्रम आना के सर बाबा के स्थान पर

मजदूरों का वनविहार कार्यक्रम आना के सर बाबा के स्थान पर

रिपोटर सुरेश पारेता
इटावा 8 सितंबर यूनियन अध्यक्ष प्रह्लाद महावर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

जिसमें मुख्य अतिथि डॉ विपिन योगी ने कहा मजदूरों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना. श्रम मानधन योगी.जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजना है जिनका लाभ प्रत्येक मजदूर को लेने के लिए प्रेरित किया -नगर पालिका इटावा के राजस्व निरीक्षक अधिकारी महावीर मीणा ने बताएं बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सरकार के द्वारा 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाने जा रही है जिसमें अपने मकानो पट्टे बनाने के लिए प्रेरित किया. पट्टे बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उस मजदूर को मिल सकेगा. —सत्यनारायण शर्मा ने कहा की जो मजदूरों के द्वारा वन विहार का कार्यक्रम रखा है इस कार्यक्रम में सभी मजदूरों को अपने घर आसपास के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए और उनकी देखरेख करने की शपथ लेने को कहा अगर वातावरण को शुद्ध रखना है तो हमें वृक्षारोपण होना बहुत ही जरूरी है इससे पर्यावरण शुद्र होता है और हम शुद्धता का जीवन जी सकते हैं. मंडी अध्यक्ष जोधराज गोचर ने कहां की यूनियन मैं हम सब मिलकर चलेंगे तो राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार जो भी योजना चला रखी है उनका लाभ ले सकेंगे क्योंकि मजदूर भाई जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं इसलिए ऐसी कार्यक्रम समय-समय पर होता रहना चाहिए जिससे सरकार की योजना की जानकारी मिल सके कार्यक्रम का संचालन महामंत्री उमा शंकर बेरवा ने किया इस अवसर पर अनेक मौजूद थे प्रभु लाल महावर. बंटी महावर. राजेंद्र महावर. दयाराम बेरवा. मुकेश भारती. अरविंद बेरवा. रामस्वरूप महावर. राजेंद्र सिंह .माणक सुमन. अलाउद्दीन. मोरपाल कुशवाह .साकिर भाई. जगदीश गुर्जर

admin
Author: admin