DESH KI AAWAJ

अग्रवाल समाज का मुद्दा सुलझा

अग्रवाल समाज का मुद्दा सुलझा

दोनों पक्षों ने अनिल कुमार को जयंती मनाने के कार्य करने पर जताई सहमति

रिपोर्टर -भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज

अग्रवाल समाज एकजुट होकर अग्रसेन जयंती मनाने की तैयारी करें। यह बहुत ही अच्छी बात है कि आज समाज ने एक साथ बैठकर अपने मुद्दों को सुलझा लिया है। यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने आज अग्रवाल समाज के विभिन्न गुटों के साथ एसडीएम के साथ हुई मीटिंग के बाद मुलाकात के दौरान कही।

इससे पहले अग्रवाल समाज के विभिन्न नागरिकों की एक बैठक एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी ने एकमत से अनिल कुमार को यह जयंती मनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपने पर सहमति जताई। सभी ने सहमति जताई कि दोनों तरफ से किए गए चंदे का हिसाब अब अनिल कुमार को दिया जाएगा। अग्रसेन जयंती मनाने से संबंधित सभी कार्य अब अनिल कुमार द्वारा ही की जाएंगी। अनिल कुमार द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा उस पर सभी की सहमति रहेगी।

सभी की सहमति के बाद समाज के लोग उपायुक्त अजय कुमार के पास मिलने पहुंचे। उन्होंने इस विवाद का पटाक्षेप करवाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। साथ ही यह मांग भी रखी कि अग्रसेन जयंती मनाने के बाद बाल सभा के रखरखाव की व्यवस्था के लिए अस्थाई तौर पर कोई व्यवस्था की जाए।

admin
Author: admin