DESH KI AAWAJ

दिव्यांगजनो को रोजगार एवं अध्ययन के लिए मिलेगी स्कूटी

विशेष योग्यजन को अध्ययन एवं रोजगार गतिशीलता के लिए मिलेगी स्कूटी, 15 सितम्बर तक मांगे आवेदन

जयपुर, 2 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में विशेष योग्यजनों को उच्च अध्ययन एवं रोजगार की गतिशीलता के लिए निःशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसके लिए 15 सितम्बर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर (ग्रामीण) के उप निदेशक श्री अरविन्द कुमार सैनी ने बताया कि स्कूटी के लिए विशेष योग्यजन द्वारा आवेदन पत्र के साथ आय, निःशक्तता, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, नियमित अध्ययन, रोजगार प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, फोटोग्राफ और ड्राइविंग लाइसेेंस की प्रति आदि लगानी होंगी। आवेदन पत्र अन्तिम तिथि से पूर्व जयपुर शहर, ग्रामीण के आवेदन उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर, ग्रामीण में अथवा ब्लॉक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र, आय प्रमाण पत्र व शपथ पत्र विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरना है अन्य प्रारूप में मान्य नहीं हैं एवं सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न किये जाने हैं। आवेदन पत्र एवं अधिक जानकारी के लिये उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर, ग्रामीण के कार्यालय में सम्पर्क या विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

admin
Author: admin