DESH KI AAWAJ

शिक्षक संघ प्रगतिशील ने स्थानांतरण नीति व द्विपक्षीय वार्ता के लिए शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक संघ प्रगतिशील ने स्थानांतरण नीति व द्विपक्षीय वार्ता के लिए शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा,1 सितंबर : राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा भादरा ने उपशाखा अध्यक्ष शिशपाल आर्य के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षा मंत्री व पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को संगठन का मांग पत्र व ज्ञापन सौंपा। उप शाखा मंत्री राम कुमार महिया ने बताया कि बुधवार को शिक्षा मंत्री व पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भादरा आगमन पर उनसे मिलकर स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर सभी संवर्गो के स्थानांतरण करने, पुरानी पैंशन योजना बहाल करने, पीडी मद के शिक्षकों की वेतन भुगतान व्यवस्था सीबीईओ से हटाकर पीईईओ स्तर पर करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों यथा सिंचाई पानी की चोरी रोकने जैसे कार्यों में नहीं लगाकर शिक्षकों की गरिमा को बनाए रखने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए शिक्षकों का अलग केडर बनाकर सभी संवर्गो के शिक्षकों की भर्ती करने,जन घोषणा पत्र के अनुसार पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बन्द किए गए सभी विद्यालयों को पुनः खोला जाने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषयों (हिंदी, अंग्रेजी) हेतु व्याख्याता तथा सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत लेवल-2 के पद स्वीकृत करने,1 सितंबर 2021से विद्यालय खुलने के पश्चात कोरोना टीकाकरण केंद्र विद्यालयों से हटाया जाने व अन्य कार्मिक उपलब्ध न होने की स्थिति में ही शिक्षकों को वैक्सीनेशन में लगाया जाने, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने सहित शिक्षकों की अनेक लंबित मांगों के निस्तारण का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय जगदीश ढ़ाका, रणजीत सिंह दुहारिया, जोगेंद्र मोठसरा, जयसिंह नोखवाल, राम स्वरूप पातलान, धर्मपाल देवना, ऋषि कुमार, ईश्वर सिंह, उम्मेदसिंह डूडी, सतपाल बेनीवाल,चानणमल सबलानिया, रामकिशन मूंड व जगदीश वर्मा सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे। फोटो_ज्ञापन सौंपते शिक्षक

admin
Author: admin