DESH KI AAWAJ

अंबेडकर सेवा समिति मुंडावरा की ओर से ग्राम पंचायत मुंडावरा में आयोजित हुआ प्रथम प्रतिभावान सम्मान समारोह

अंबेडकर सेवा समिति मुंडावरा की ओर से ग्राम पंचायत मुंडावरा में आयोजित हुआ प्रथम प्रतिभावान सम्मान समारोह

भारत कुमार शर्मा/दिव्यांग जगत
मुंडावरा:-आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को अंबेडकर सेवा समिति मुंडावरा की तरफ से प्रथम प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 10 व कक्षा 12 में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एवं बीए बीएससी बीकॉम में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वालो और कक्षा 5 से 8 में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राम निवास बैंक अधिकारी गोविंद राम जी संटोलिया AAO, सीताराम बलाई AAO, राजेंद्र प्रसाद रैगर पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मुंडावरा , श्याम लाल जी संटोलिया रोजगार अधिकारी अलवर, देव आनंद जी संटोलिया सेवानिवृत्त अधिकारीउपस्थित रहे। अनुसूचित जाति के लगभग 500 लोगों ने इस समारोह में भाग लिया मंच संचालन अध्यापक श्री मामचंद बलाई ने किया।

admin
Author: admin

06:51