कृष्ण जन्माष्टमी पर अठखेलियाँ करते हुए प्रतापनगर निवासी दिव्या – अंकित बाकलीवाल
कृष्ण जन्माष्टमी पर अठखेलियाँ करते हुए प्रतापनगर निवासी दिव्या – अंकित बाकलीवाल
अधरं मधुरं वदनं मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरं।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं मधुराधिपतेरखिलं मधुरम्
देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. कोरोना संकट की वजह से इस बार दही हांडी कार्यक्रम की वैसी रौनक नहीं रहेगी, जैसी आमतौर पर होती है. कोरोना काल के कारण बच्चो ने कृष्ण जन्माष्टमी पर अठखेलियाँ करते
ये बालक कान्हा देवांश बाकलीवाल सुपुत्र श्योपुर प्रतापनगर निवासी दिव्या – अंकित बाकलीवाल है इन्होंने इस अवसर पर अपने अठखेलियो से सबका मन जीता