देखिए प्यारे बच्चों की राधा कृष्ण की सुंदर छवि
सुधीर शर्मा सीकर- जिले के कुदन गांव में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।वेअपने भगवान के दर्शन को आतुर दिखाई दे रहे थे। अनेकानेक प्रोग्राम हो रहे थे । बच्चे अनेक रंग बिरंगी पोषाको में नजर आ रहे थे सब बच्चे सुन्दर दिखाई दे रहे थे। उनमें कुदन में कार्यरत डॉ अनिता जी के बच्चों का देखने वाले अभिभूत हो रहे थे उनकी कृष्ण व राधा रुप देखने लायक था हर कोई प्रशंशा कर रहा था । रात्रि में मंदिरों में जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा