आजादी का अमृत महोत्सव”
फोकस सप्ताह के अवसर पर आज संस्कृति संस्था “सुरांगन”
रिपोर्टर: शांति मुकुल
मुजफ्फरपुर, कांटी
“आजादी का अमृत महोत्सव”
फोकस सप्ताह के अवसर पर आज संस्कृति संस्था “सुरांगन”
के द्वारा प्रखंड – कांटी मे नुक्कड़ नाटक “अतित के वातायन” की प्रस्तुति की गई ।
रीजनल आउटरीच ब्यूरो सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत
सरकार तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान मे आजादी का अमृत महोत्सव फोकस सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर आज सांस्कृतिक संस्था सुरांगन के द्वारा कांटी मे नुक्कड़ नाटक “अतीत के वातायन ” की प्रस्तुति की गयी ।
इस नाटक मे किस प्रकार अंग्रेज़ो ने भारत को अपना गुलाम बनाया और तब किस प्रकार भारत मां के सपूतो ने अपने जान की बलि देकर भारत मां को आजाद करवाया उसकी जीवंत प्रस्तुति सुरंगान के कलाकारों द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य उन सभी सव्तन्त्रता सेनानियों को याद करना है जिन्होंने भारत को आजाद करवाने में अपनी महती भूमिका निभाई है।
काँटी प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी श्री सुभनारयण शर्मा जी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामना दी है।