जेएसजी सनशाइन ने बाँटे राशन किट
रिपोर्टर मुकेश बोहरा
सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं
जेएसजी सनशाइन ने बाँटे राशन किट, वृद्धाश्रम में किया भोजन प्रसादी का आयोजन
ब्यावर। जैन सोशल ग्रुप नॉर्थन रीजन के तत्वावधान में चल रहे सेवा सप्ताह के तहत जेएसजी सनशाइन ब्यावर द्वारा निर्धन साधर्मिक परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया एवम ब्रह्मानन्द धाम में संचालित वृद्धाश्रम में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव रूपेश कोठारी ने बताया कि संस्था सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी रही है। कोरोना काल में भी संस्था ने अपनी ओर से जीव एवम मानव सेवा के अनेक कार्य किये हैं। आज का वृद्धाश्रम प्रसादी के लाभार्थी संस्था सदस्य अंकुश बोहरा थे। साधर्मिक परिवारों को को गुप्त सहयोग से दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं के राशन किट वितरित किये। संस्था अध्यक्ष अरुण रुनिवाल ने बताया कि नार्थन रीजन द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत संस्था द्वारा क्रमानुगत रूप से पूरे सप्ताह सेवा एवम परोपकार के कार्य किये गए। जिसमें पौधरोपण, पक्षी शाला में चुग्गे का वितरण, गौशाला में हरे चारे के वितरण, हॉस्पिटल में बेबी किट, मरीजों एवम उनके परिजनों हेतु भोजन का वितरण, सदस्यों द्वारा रक्तदान आदि कार्य किये गये। इस सप्ताह के अलावा भी संस्था द्वारा विभिन्न सदस्यों के सहयोग से मासिक सेवा कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जाता हैं।
इस अवसर पर जेएसजीआईएफ नॉर्थन रीजन के उपाध्यक्ष पंकज जैन, वैभव सखलेचा, मनीष मेहता, विक्रम सांखला, राहुल बाबेल, अमित गोधा, कमल पगारिया, दिलीप बाफना, महावीर आबड़, नरेंद्र कुमार सुराणा, भव्या बोहरा, अर्व बोहरा आदि उपस्थित थे।