DESH KI AAWAJ

ग्वार के भावों में उछाल से किसान वर्ग में खुशी व उत्साह का माहौल

ग्वार के भावों में उछाल से किसान वर्ग में खुशी व उत्साह का माहौल
-नियामत जमाला-
भादरा,25 अगस्त :करीब एक दशक पहले करीब 30 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक बिक चुके ग्वार के भावों में इस समय पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर अचानक तेजी आ रही है। इससे किसानों में खुशी व उत्साह का माहौल बना हुआ हैं। किसानों को उम्मीद है कि इस बार भी भाव रिकॉर्ड स्तर पर जा सकते है।इसके कारण किसान भावों पर नजर रखे हुए हैं। इस समय जिन किसानों के पास ग्वार है वे बढ़ते भावों को देख कर इसे अपन पास रोके हुए हैं और जो पिछले दिनों में अपने यहाँ रखा ग्वार विक्रय कर चुके वे बढ़ते भावों को देख कर व सुन कर अफसोस कर रहे हैं। बहरहाल ग्वार के भावों में लगातार तेजी है,हालाँकि अभी नया ग्वार निकलने में समय है।इस बार बरसात की कमी के कारण ग्वार की उपज कम रहने की बातें भी हो रही हैं किन्तु फिलहाल ग्वार के भावों में अच्छी तेजी है और यह कितने दिन तक रह कर कहां तक पहुंचेगी, भविष्य की बताएंगा हालाँकि इसको लेकर कुछ जागरूक लोग वर्तमान हालत में किसानों को ग्वार खरीद कर भंडारण न करने के लिए सचेत भी कर रहे हैं और तर्क दे है कि पूर्व की तरह आसमान पर आकर लुढ़के ग्वार के भावों ने किसानों सहित कईयों को करारा झटका दिया था ऐसे में इस बार भी ऐसे भावों के लम्बे समय तक बने रहने के बारे में कुछ भी नहीं कहा सकता हैं।

admin
Author: admin