DESH KI AAWAJ

फौज में भर्ती खोलने,पदों की संख्या दोगुनी करने व आयु में 2 वर्ष की छूट देने की मांगों को लेकर युवाओं ने बाजार से पैदल मार्च कर सौंपा ज्ञापन

फौज में भर्ती खोलने,पदों की संख्या दोगुनी करने व आयु में 2 वर्ष की छूट देने की मांगों को लेकर युवाओं ने बाजार से पैदल मार्च कर सौंपा ज्ञापन
पैदल मार्च में उमड़ा युवाओं का हुजूम
-नियामत जमाला-
भादरा, 25 अगस्त : भारतीय फौज के लिए जिले में करीब दो साल से बंद भर्ती को खोलने,पदों की संख्या दोगुनी करने व इसमें आयु में 2 वर्ष की छूट देने की मांग को लेकर बुधवार को यहाँ भव्य फाउंडेशन संस्थापक बजरंग सहारण के नेतृत्व में युवाओं ने भव्य फाउंडेशन कार्यालय (वी.डी.एस.पैट्रोल पम्प ) से उपखंड कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए अपनी मांगों के साथ भारतीय फौज व हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला व उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के साथ भारत के रक्षा मंत्रालय के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन की प्रतियां जनरल डायरेक्टर व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी भेजी गई है। युवाओं के इस पैदल मार्च में भादरा क्षेत्र के युवाओं सहित लगभग तीन हजार युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया व अपनी मांग रखी।इस अवसर पर भव्य फाउंडेशन संस्थापक बजरंग सहारण ने बताया कि उनकी मांगे राष्ट्र सेवा का सपने देखने वाले हर उस युवा की है जो देश सेवा का सपना देखता है। इन युवाओं के भविष्य को देखते हुए ये मांग उठाई गई है।उन्होंने बताया कि कोरोना काल में हर विभाग में नियुक्तियां हुई है, भारतीय फ़ौज की कई भर्तियाँ भी हुई है, परंतु हनुमानगढ़ जिले में यह भर्ती रूकी हुई हैं। पिछली साल भी इस भर्ती की घोषणा के बाद रोक लगा दी गई। जिले के युवा कई सालों से सेना की तैयारी में लगे हैं। रक्षा मंत्रालय के नाम दिए दिए गए ज्ञापन में जिले में तीन महीने के अंदर अंदर सेना भर्ती खोले जाने, भर्ती संख्या दोगुनी की जाने एवं भर्ती से वंचित युवाओं को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जाने की मांग की गई हैं।

admin
Author: admin