भादरा में इन्सपायर अवार्ड कार्यशाला सम्पन
भादरा में इन्सपायर अवार्ड कार्यशाला सम्पन
-नियामत जमाला-
भादरा, 25 अगस्त : ब्लॉक भादरा के समस्त राजकीय एंव निजी विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों की एक दिवसीय इन्सपायर अवार्ड कार्यशाला का आयोजन बुधवार को स्थानीय रा.उ.मा.वि. में हुआ। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा , जिला छात्रवृति प्रभारी कुन्दनलाल , ए.सी.बी.ई.ओ. भादरा रतनलाल इन्दलिया, ब्लॉक आरपी कृष्ण कुमार, रमेश बेनीवाल ने अवार्ड के बारे में दिशा निर्देश साझा किए। इसमें प्रत्येक राजकीय एंव निजी विद्यालयों को कक्षा 6 से 10 के पांच विद्यार्थियों के नवाचार , नई सोच पोर्टल पर अपलोड करने हैं। इन्सपायर अवार्ड में जिला स्तर पर चयनित प्रत्येक नव अन्वेषण को प्रोत्साहन राशि 10 हजार प्रत्येक विद्यार्थी को विज्ञान एंव तकनीकी मंत्रालय द्वारा दी जाती है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष ब्लॉक के लगभग 200 बच्चों को यह राशि मिली थी। फोटो_कार्यशाला का दृश्य