DESH KI AAWAJ

दिव्यांगों के लिए क्यों नही रोता कोई विधानसभा में,जाने हकीकत

गहलोत सरकार से लाखों दिव्यांग नाखुश,नही बढ़ी पेंशन

सवाई माधोपुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। ऐसे में दिव्यांगों को वर्तमान में महंगाई के दौर में आर्थिक संकट से जूझना पढ़ रहा है। उन्हें सरकार की ओर से पेंशन के नाम पर प्रतिदिन मात्र ₹25 मिल रहे हैं। इससे दिव्यांगों की सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है उन्होंने सरकार स्वरोजगार के साथ पेंशन बढ़ाने की मांग की है।

(अ) पेट्रोल 108 पार पेंशन मिल रही है 750 :-

खंडार निवासी हनुमान मीणा, राम सिंह गुर्जर निवासी धमूण कला ने बताया कि जिले के हजारों दिव्यांग वर्तमान समय में आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं । उन्हें केवल ₹750 मासिक पेंशन सरकार की ओर से मिल रही है। वह भी तब जब पेट्रोल के दाम ₹108 प्रति लीटर तथा गैस के दाम ₹920 प्रति सिलेंडर मिल रहे हैं। धमूण कलॉ निवासी विकास मीणा का कहना है कि दिव्यांगजनों की मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय लें। उनकी सुनने वाला कोई नहीं निजी क्षेत्र में तो दिव्यांग देखकर ही काम नहीं दिया जाता। उस पर पेंशन है, केवल ₹750 महीना।

(ब) यू मिलती है दिव्यांगों को पेंशन:-

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्ष से कम आयु वाली महिला तथा 58 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष दिव्यांगों को प्रतिमाह ₹750 पेंशन के मिल रही हैं। जबकि 55 वर्ष से 75 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के महिला पुरुष को 1000 प्रति माह तथा 75 से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगों को 1250 ₹ पेंशन मिल रही है।

12 हजार 488 दिव्यांग, पेंशन मिल रही है 9 हजार 441 को

(स) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 12 हजार 488 दिव्यांग है। उनमें पेंशन केवल 9 हजार 441 दिव्यांगों को ही मिल पा रही है। ऐसे में शेष 3045 दिव्यांग पात्र नहीं होने से उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह छोटे बालक है।

कहां कितनों को मिल रही पेंशन

जिले के बामनवास ब्लॉक में 1489, बोली में 937, चौथ का बरवाड़ा में 982, गंगापुर सिटी में 1636, खंडार में 1269, मलारना डूंगर में 691 तथा सवाई माधोपुर ब्लॉक में 856 दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है।

जिले में पात्र दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है। दिव्यांगों को प्रति माह ₹750 मिलते हैं। पेंशन बढ़ाने का कार्य राज्य सरकार का है।

कालूराम मीणा

कार्यवाहक सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर।

admin
Author: admin