DESH KI AAWAJ

25 SEP 2021 को होगा चलथान में 66 वे ATDC का उद्धघाटन – तेयुप चलथान

25 SEP 2021 को होगा चलथान में 66 वे ATDC का उद्धघाटन – तेयुप चलथान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन मैं उनकी शाखा परिषदो द्वारा पूरे देश भर में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जा रहे हैं । अब तक देश भर में 60 से उपर ATDC सेंटर खोले जा चुके है । और मानव सेवा निमित ATDC सेंटर आने वाली 25 सितम्बर 2021 को अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीपजी कोठारी की अध्यक्षता एवम अभातेयुप प्रबंधक मंडल की गरिमामय उपस्थिति में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा 66वें एटीडीसी सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है । जिसमे आचार्य तुलसी डेंटल केयर एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया जाएगा । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा कि इस मेगा इवेंट का शुभारंभ 25 सितम्बर सुबह 8.30 बजे जैन संस्कार विधि से किया जाएगा । जिसमे सूरत एवम निकटवर्ती क्षेत्र के समस्त अभातेयूप सदस्य ,आसपास कि सभी शाखा परिषद कार्यकारिणी सदस्य ,आमंत्रित मेहमान एवम सम्पूर्ण चलथान तेरापंथ समाज की उपस्थिति रहेगी । विगत 6 वर्षों से जो स्वप्न तेरापंथ युवक परिषद चलथान संजोए हुवे थी । उस स्वप्न को साकार करने में समस्त तेरापंथ समाज का विशेष सहयोग रहा ।

admin
Author: admin