आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बबायचा पर शैक्षणिक सामग्री का वितरण
आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बबायचा पर शैक्षणिक सामग्री का वितरण
दिव्यांग जन सेवा व मानव सेवा में कार्यरत ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान पुष्कर द्वारा आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग गतिविधियों से जुड़ी 40 छात्राओं को सह शैक्षणिक गतिविधियों एवं उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु drawing paper book, colours का वितरण आयुर्वेदिक औषधालय के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर कपिलेश चौहान एवं संस्थान सचिव वेद प्रभा सेन द्वारा किया गया ।
AHWC बबायचा पर नियमित योग क्लास के माध्यम से योग प्रशिक्षको द्वारा स्थानीय लोगो को योग एवं आयुर्वेद से जोडकर स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने के उपाय बताये जा रहे है ।
इसी के साथ स्थानीय सरपंच श्री हरी किशन गुर्जर द्वारा आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग लाभार्थियों हेतु योग करने के लिए दरिया उपलब्ध करवाई गई संस्थान एवं सरपंच साहब के सहयोग हेतु चिकित्सा प्रभारी एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।