गैदर के 55वें जन्मदिन पर आयोजित शिविर में हुआ 41 यूनिट रक्त संग्रहित
गैदर के 55वें जन्मदिन पर आयोजित शिविर में हुआ 41 यूनिट रक्त संग्रहित
-नियामत जमाला –
भादरा,4 सितंबर/सेवा संस्थान राजस्थान के संरक्षक एवं समाजसेवी डूंगरराम गैदर के 55 वें जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भादरा में सर्व समाज की ओर से विवेकानंद अस्पताल के ब्लड सैंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में 41यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का शुभारंभ धर्म संघ महाविद्यालय के प्राचार्य डा.विदिशदत शर्मा ने किया। शिविर के दौरान वर्मा अस्पताल के संचालक डा.बलवान वर्मा,डी.पी.वर्मा,विजयसिंह मारोठिया,हरिकृष्ण घासोलिया, सुखदा राजेरा, मंजू घासोलिया, शिवनाथसिंह लाम्बा, रणजीत दुहारिया,ओमप्रकाश देवर्थ आदि ने मौजूद रह कर सहयोग किया। विजयपाल मारोठिया ने रक्तदाताओं को फल वितरित किए जबकि रामप्रताप घोड़ेला ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। रक्तदाताओं को अस्पताल की और से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।