धाकड़ युवा विकास संघ के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित।
धाकड़ युवा विकास संघ के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित।
इटावा उपखंड क्षैत्र 4 सितंबर को धाकड़ छात्रावास झाडोल रोड का रास्ता इटावा धाकड़ युवा विकास संघ के तत्वावधान में शनिवार को 231 लोगों का टीकाकरण हुआ शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने किया उन्होंने बताया कि हम सब को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है अतः सभी नगर वासियों से निवेदन कार कोविड-19 टीकाकरण लगाने की अपील की कार्यक्रम में मानव सेवा समिति अध्यक्ष रिंकू सोनी हरिद्वार योगी धाकड़ युवा विकास संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन धाकड़ नरेंद्र धाकड़ टीकम धाकड़ मुरारी धाकड़ हेमंत धाकड़ वेद प्रकाश धाकड़ गिर्राज धाकड़ नीमसरा सुनील धाकड़ आदि सदस्य उपस्थित रहे।