लायन्स क्लब अजमेर राॅयल का 3 दिवसीय भण्डारे में 12000 जातरू हुए लाभान्वित
लायन्स क्लब अजमेर राॅयल का 3 दिवसीय भण्डारे में 12000 जातरू हुए लाभान्वित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । बाबा रामदेवजी के मेले में जाने वाले जातरूओं की सुविधार्थ लाइन्स क्लब लगाये गये 3 दिवसीय भण्डारे का समापन हुआ । क्लब सचिव लायन अनिल सोनी ने बताया कि नरवर पेट्रोल पंप के पास 3 दिवसीय भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें रामदेवजी के मेले में जाने वाले यात्रीयों कि पुरी सुख सूविधाओ का ध्यान रखा गया । जिसमें लगभग बारह हजार श्रदालुओं ने लाभ ऊठाया, अस्थायी लेडीज शौचालय भी बनवाया गया व पानी पीने की समुचित व्यवस्था की गई । भोजन में रोज अलग अलग तरह के देशी घी के मिष्ठान, नमकीन, रोटी, पुरी, दो तरह की सब्जी रायता आदि टेबल कुर्सी पर बैठा कर परोसे जाते थे । जिसमें 35 हलवाई की टीम ने रोटी मेकर की मशीन लगा कर व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखी । सेवा कार्य में क्लब की पुरी टीम ने हिस्सा लिया व रात दिन सेवा कार्य को अंजाम दिया । जिसमें लायन्स ओम प्रकाश सोनी, राजेन्द्र सोनी, प्रवीण सोनी, अंगीरा रिशी, अध्यक्ष शिव प्रसाद सोनी व किशन जडिया प्रमुख थे । कार्य समापन पर कोषाध्यक्ष लायन सरोज तापडिया ने सभी को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
