DESH KI AAWAJ

देरांठू मे कावडियो के स्वागत के साथ निकाली झाकियां

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत / अजमेर

देरांठू मे कावडियो के स्वागत के साथ निकाली झाकियां

अजमेर – नसीराबाद के पास देरांठू कस्बे मे शुक्रवार को तलाई वाले शिव मंदिर पर पुष्कर से जल लेकर आये कावडियो का देरांठू बगीची बालाजी पर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया । इसके पश्चात विभिन्न झाकियों के साथ व संत रामदास महात्यागी बामणियाँ बालाजी धाम को घोडे पर बिठाकर व ध्वज पताका के साथ गाजे बाजे के जूलूस निकाला जिसमे महिलाएं भी कलश लेकर साथ थी । जूलूस कस्बे के बस स्टैंड , सदर बाजार , बैरवा मोहल्ला , माली मोहल्ला , बडवाल मोहल्ले से होकर तलाई स्थित शिव मन्दिर पर पहुंचा । कावडियो के आगे महिलाएं व पुरुष डीजे पर नाचते हुए चल रहे थे । शिव मन्दिर पहुचने पर सभी कावडियो ने पुष्कर से लाये जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया । पंडितों द्वारा शिव महिमा स्त्रोतों के पाठ किऐ जा रहे हे । साथ ही फडोल्या मोहल्ला के युवाओं द्वारा भी पुष्कर से कावड लाई गई । सभी कावडिये गाजे बाजे के बामणियाँ बालाजी धाम स्थित शिव मन्दिर पहुंचे । जहां पुजारी विनोद वैष्णव ने सभी कावडियो का तिलक कर स्वागत किया । सभी कावडियो ने पुष्कर से लाये पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र मे अच्छी बारिश व शान्ति व अमन चैन की कामना भोलेनाथ से करी । शाम को सभी मन्दिरों मे जलाभिषेक के पश्चात महाआरती होगी व ब्रह्म भोज होगा ।

admin
Author: admin