DESH KI AAWAJ

सरदारपुरा बास में युवाओं ने आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

सरदारपुरा बास में युवाओं ने आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
–नियामत जमाला–
भादरा,19 अगस्त / क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिड़िया गाँधी के गांव सरदारपुरा बास में युवा टीम ने गुरुवार की सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ युवा नेता बजरंग सहारण ने बच्चों को तिरंगा व भारत माता की तस्वीर भेंट कर किया । देश प्रेम से औतप्रोत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक देशभक्ति प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी याद किया गया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए सहारण ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है। भारत माता हमारी धरोहर है और हम सब भारत माता के रक्षक है। सहारण ने सत्ता पक्ष को आडे हाथों लेते हुए कहा कि स्वर्णमय युग की बड़ी जिम्मेदारी युवाओं पर हैं किन्तु 15 अगस्त को आयोजित होने वाली उनकी तिरंगा यात्रा को निरस्त करना शासन व प्रशासन पर सवाल उठाने को मजबूर करता है। उन्होंने आज़ाद भारत में ग़ुलाम भादरा का वाक्य दोहराते हुए कहा कि धारा 144 लगा भादरा में कश्मीर जैसे हालात बनाए जा रहे है। उन्होंने युवाओं से हर परिस्थिति मे आगे बढने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का हौंंसला दिया व विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सहारण ने कार्यक्रम में युवाओं को संदेश दिया कि वे सामाजिक कार्यो में बढ चढकर भाग ले और एक नई गाथा विधानसभा में प्रस्तुत करे व भादरा भूमि वीरों व बलिदानों की धरती है। हमें इस गौरव का बनाए रखना है।

admin
Author: admin