DESH KI AAWAJ

एशियन और ओलंपिक में रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करना चाहती है ज्योति

एशियन और ओलंपिक में रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करना चाहती है ज्योति
भादरा /ज्योति पुत्री ओमप्रकाश सिवर पैतृक गांव डोबी तहसील भादरा जिला हनुमानगढ़ ने अपने पिता सेे मोटिवेशन होकर एथलीट गेम की शुरुआत 2015 में की थी ।ज्योति के पिता खुद ऑलराउंडर एथलेटिक्स रहे हैं। ज्योति का कहना है मेरे प्रथम कोच मेरे पिताजी है। ज्योति पिछले 4 साल से झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में कोच कैप्टन जयवीर सिंह शेखावत एशियन मेडलिस्ट महाराणा प्रताप अवॉर्डी के पास प्रशिक्षण ले रही है अभी तक कुल मिलाकर 28 मेडल प्राप्त किए हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 4 ब्रोंज मेडल, 14 मेडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में है। गंगानगर में राज्य एथलेटिक प्रतियोगिता में ज्योति के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर गोला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन किया गया है। ज्योति ने अभी तक 6 बार नेशनल में पार्टिसिपेट कर लिया है। ज्योति का कहना है कि एशियन और ओलंपिक में रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करके मेरे परिवार और मेरे मम्मी पापा और कोच का नाम रोशन करना चाहती हूं।

admin
Author: admin