DESH KI AAWAJ

अजमेर के जेएलएन हास्पिटल मे मनाया विश्व थैलेसीमिया दिवस

अजमेर के जेएलएन हास्पिटल मे मनाया विश्व थैलेसीमिया दिवस

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर जे एल एन हॉस्पिटल अजमेर में मां भारती ग्रुप के संस्थापक पवन ढील्लीवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए प्रथम बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमें एकल विद्यालय संस्थान ग्राम अंचल समिति,अजमेर संभाग अध्यक्ष एडवोकेट मनोज बैरवा द्वारा विद्यालय के आचार्यों, संच प्रमुख एवं श्रीनगर के ग्रामवासियों द्वारा 45 यूनिट रक्तदान दिया। यह रक्तदान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा । जिन्हें प्रत्येक माह रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है । थैलेसीमिया यह एक अनुवांशिक रक्त रोग हैं। इस रोग के कारण रक्त / हीमोग्लोबिन निर्माण के कार्य में गड़बड़ी होने के कारण रोगी व्यक्ति को बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता हैं। भारत में हर वर्ष 7 से 10 हजार बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित पैदा होते हैं। यह रोग न केवल रोगी के लिए कष्टदायक होता है , बल्कि सम्पूर्ण परिवार के लिए कष्टों का सिलसिला लिए रहता हैं।
यह रोग अनुवांशिक होने के कारण पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में चलती रहता हैं। इस रोग में शरीर में लाल रक्त कण / रेड ब्लड सेल(आर.बी.सी.) नहीं बन पाते है और जो थोड़े बन पाते है वह केवल अल्प काल तक ही रहते हैं। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को बार-बार खून चढाने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसा न करने पर बच्चा जीवित नहीं रह सकता हैं। एकल विद्यालय एवं श्रीनगर से एडवोकेट मनोज बैरवा, विशन नाथ जी भाटी, शंकर सिंह जी, प्रवीण जी चौधरी, ज्योति शर्मा जी, पंकज यादव जी, अमित वैष्णव, राजेंद्र वैष्णव, धनराज सैनी, विक्रम आचार्य, दिलखुश जोशी ,भागचंद मेघवंशी, दीपक हिनिनिया जगदीश हीनुनिया, ऋषिराज देतवाल, छोटू, सहित कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।

admin
Author: admin