वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया:- निरामया हॉस्पीटल
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया:- निरामया हॉस्पीटल
बेगूसराय से राजीव कुमार
आज वी एस एम निरामया हॉलिस्टिक केयर अस्पताल मे वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया गया जिसे निरामया हॉस्पीटल के निदेशक डॉ रवि शंकर सिह एमबीबीएस एमडी मेडिसीन एफसीसीएस के द्वारा संचालित किया गया। जिसमे विशिष्ठ अतिथि ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला अध्यझ डॉक्टर सुधीर पासवान थे। और बेगूसराय,समस्तीपुर,खगड़िया जिले के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस सम्मेलन मे लगभग एक सौ ग्रामीण चिकित्सक डॉक्टर संजू कुमारी, डॉ गौरव कुमार, डॉ अनंद कुमार आदि अस्थित थे।इस सेमिनार मे मानसिक स्वास्थ के अपर बृहद चर्चा हुई, तथा निष्कर्ष निकाला गया कि सही आचार विचार योग ध्यान तथा नशे से मुक्त रहकर ही अच्छे मानसिक स्वास्थ की प्राप्ति की जा सकती है। इसमे पंडित कपिल देव जी भी मौजूद थे , जिन्होने बताया कि उच्च कोटि के शास्त्रीय संगीत का भी बहुत योगदान है, अच्छे मानसिक स्वास्थ के लिए। डॉ रवि शंकर सिह ने बताया सही खानपान सही आचार विचार तथा समय पर सही चिकित्सा से इस रोग से बचा जा सकता है, और देरी करने पर विभिन्न प्रकार की दिक्कते आती है।
दिव्यांग जगत न्यूज चैनल मे विज्ञापन एवं खबर देने के लिए सम्पर्क करे:- 9525634772

