DESH KI AAWAJ

झडवासा मे महिला अधिकारिता सुपरवाइजर ने किया औचक निरीक्षण

झडवासा मे महिला अधिकारिता सुपरवाइजर ने किया औचक निरीक्षण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड के झड़वासा में राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता सुपरवाइजर ने मगंलवार को आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर औचक निरीक्षण किया। पंचायत समिति श्रीनगर के महिला अधिकारिता विभाग से सुपरवाइजर अभिषेक मांडिया ने आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान ग्राम साथिन तारा देवी वर्मा ने बताया की सुपरवाइजर अभिषेक मांडिया ने केंद्र पर साथिन की उपस्थिति, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण व सन्दर्भ सेवाओं में भागीदारी की स्थिति, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, ग्राम में महिलाओं की जाजम बैठकें, महिला स्वंय सहायता समूह का गठन, इंदिरा महिला शक्ति व कौशल योजना, राजश्री योजना, निःशुल्क आरएस सीएफए व आरएससीआईटी प्रक्षिक्षण, शिक्षा सेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना , घूंघट मुक्त अभियान, महिला हेल्प लाइन, बाल विवाह रोकथाम एवं घरेलू हिंसा प्रकरण पर ग्राम में समझाईश पर जानकारी ली और समस्त रेकार्ड संधारण का भी निरीक्षण किया। साथ ही सुपरवाइजर ने जाजम बैठकों को समयबद्ध करके निर्धारित प्रारूप में बनाने व वर्क फ्रॉम होम योजना के अधिकाधिक प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देशित किया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर अच्छी साफ सफाई व छोटे बच्चों के लिए अन्य सुविधा देखकर कार्यकर्ता सीमा कतुरिया, ग्राम साथिन तारा देवी वर्मा तथा सहयोगिनी सागर कंवर की सराहना भी की।
इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक शिक्षक नरेश मीणा भी मौजूद थे।

admin
Author: admin