DESH KI AAWAJ

पिकअप की टक्कर से महिला घायल

पिकअप की टक्कर से महिला घायल

लाडनूं संवाददाता। रणजीत राम

लाडनूं। जसवंतगढ में पिकअप की टक्कर से एक महिला घायल हो गई, जिसे गंभीर हालत मे रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पुष्पा देवी पत्नी रामप्रसाद उम्र 65 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी जसवंतगढ अपने घर से किसी काम के लिए बाहर गई, वापस लौटते पिकअप के पिछे से गुजर रही थी। इस दौरान पिकअप चालक बिना देखे गाडी़ बैक ली तो महिला के जोरदार टक्कर लगने से वह गिर पड़ी, जिसे उसके सिर व आंख मे गंभीर चोट लग गई और खुन बहने लगा।
घटना के बाद पिकअप चालक ने घायल महिला को अपनी गाडी़ मे डालकर ईलाज के लिऐ लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया,जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला के गंभीर चोट होने का हवाला देकर उसको जयपुर रेफर कर दिया।

admin
Author: admin

06:48