तेयुप चलथान की प्रेरणा से तेरापंथ समाज चलथान में आज 121 बारहव्रत श्रावक श्राविका के ऑनलाइन फॉर्म भरे गए।
तेयुप चलथान की प्रेरणा से तेरापंथ समाज चलथान में आज 121 बारहव्रत श्रावक श्राविका के ऑनलाइन फॉर्म भरे गए ।
अभातेयुप का आध्यात्मिक आयाम बारहव्रत
अभातेयुप द्वारा सभी परिषद को अगस्त 2021 में जगह जगह बारहव्रत कार्यशालाए करने का निर्देश दिया गया था । उसी निर्देशन में तेयुप चलथान द्वारा 29 अगस्त 2021 को तेरापंथ भवन चलथान में उधना से समागत उपासक श्री कोमल डांगी की उपस्थिति में बारहव्रत कार्यशाला का आयोजन किया गया था । तकरीबन 2 घंटे चली उस कार्यशाला में 28 श्रावक श्राविका ने बारहव्रत का फॉर्म भरा । उससे पहले 24 श्रावक श्राविकाओं ने फॉर्म भरे थे । पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किसी ने नहीं करवाया था । तेयुप चलथान के लिए आज का दिन बारहव्रत के नाम रहा । तेयुप चलथान के ऊर्जावान साथियों ने आज कम से कम 121 बारहव्रत श्रावक श्राविका बनाने का लक्ष्य लिया । और इसमें महिला मंडल की भी सहभागिता रही । घर घर जाकर सबको बारहव्रत की प्रेरणा दी । और तेयुप चलथान की प्रेरणा से आज रात्रि 11 बजे तक 121 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे गए । आज के इस अभियान में परामर्शक श्री किरण मेहता ,दिनेश बाबेल , उपाध्यक्ष राकेश दक ,मनोज कावड़िया ,मंत्री दीपक खाब्या ,सहमंत्री बिपिन पितलिया ,संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल , निर्मल दक ,संगठन सहप्रभारी दिनेश गांधी ,मीडिया प्रभारी विकेश दक ,शुभम नौलखा , मीत दक , भरत दक एवम महिला मंडल , कन्या मंडल का विशेष सहयोग रहा । तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने सभी की कार्य निष्ठा के प्रति भुरी भुरी प्रसंशा करते हुवे कहा कि सभी को बारह व्रत अपनाने की प्रेरणा मिलती रहे इसके लिए साल में कम से कम 2 बार और बारहव्रत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । आभार ज्ञापन दीपक खाब्या ने किया । सारी जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक , शुभम नौलखा ने दी ।