DESH KI AAWAJ

पदमाड़ा खुर्द मे ग्रामवासियो के सहयोग से कावड़ियों के निमित्त शिविर लगाया

पदमाड़ा खुर्द मे ग्रामवासियो के सहयोग से कावड़ियों के निमित्त शिविर लगाया

(पंडित पवन भारद्वाज)

मुंडावर। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पदमाड़ा खुर्द मे ग्रामवासियो के सहयोग से कावड़ियों के निमित्त शिविर लगाया गया है शिव भक्तों ने बताया की ये शिविर श्रावण शिवरात्रि कावड़ चढ़ने तक रहेगा|

वही पर शिव भक्त नरेन्द्र शास्त्री ने बताया की शिवभक्तो को हरिद्वार, गंगोत्री आदि स्थानों से कावड़ लाने मे काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है इसलिए उनके जरूरी सुख सुविधाओं का इस शिविर मे ध्यान रखा जायेगा ओर उनकी सेवा करने से पुण्यार्जन का मौका मिलेगा |
ग्रामवासियो ने बताया की 25 जुलाई रात्रि को सुरेश बेनीवाल एन्ड पार्टी द्वारा बाबा भोले नाथ का जागरण किया जायेगा |इस अवसर पर नरेन्द्र शास्त्री, ईश्वर पंच, राजू यादव, सत्यपाल यादव, जयकिशन यादव , हेमंत यादव, अभिमन्यु यादव, ललित यादव, निहाल यादव, सहित काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे |

admin
Author: admin