विधवा को क्लेम दिलाने का झांसा देकर किया रेप
विधवा को क्लेम दिलाने का झांसा देकर किया रेप
अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर दी धमकी, जेवरात हड़पे
अराई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। विधवा महिला को पति की मौत का क्लेम दिलाने का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के युवक पर रेप कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपी ने पीड़िता के गहने भी हड़प लिए। पीड़िता ने अजमेर के अरांई थाने में मामला दर्ज करवाया है।अरांई थाना पुलिस के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि साल 2018 में उसके पति की मौत हो गई थी। गांव में रहने वाला युवक उसके घर आया और पति का क्लेम पास करवाने का झांसा दिया था। झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया।पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी मोबाइल में बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रेप किया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके सोने-चांदी के जेवरात हड़प लिए। इसके साथ ही उसके पति की मौत पर मिले क्लेम के पैसे भी हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।