नसीराबाद क्षेत्र के राजगढ़ में धारदार हथियार कुल्हाड़ी से युवक हत्या
ब्रेकिंग न्यूज
नसीराबाद क्षेत्र के राजगढ़ में धारदार हथियार कुल्हाड़ी से युवक हत्या
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर क्षेत्र के नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम राजगढ़ में एक युवक की धारदार हथियार कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी । जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना पुलिस सहित पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला भी मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान राजगढ़ निवासी भैरू माली के रूप में हुई ।
सूचना मिलते ही परिजन सहित ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच कर दी है। मृतक युवक के शव को नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की कुल्हाड़ी से कर दी थी हत्या। युवक पर पड़ोस की एक युवती पर छेड़छाड़ करने का मामला भी नसीराबाद थाने में मामला दर्ज था। परिजनों ने रिश्तेदार महिला सहित कुछ युवकों पर लगाया हत्या करने का मामला दर्ज।