DESH KI AAWAJ

यह कैसी व्यवस्था,गर्भवती पत्नी,पति दिव्यांग,मिली परेशानी

गर्भवती पत्नी को व्हीलचेयर पर बैठाकर 500 मीटर ले गया, डॉक्टर ने लिखा था जांच

आगरा। आगरा के जिला महिला चिकित्सालय से एक दिव्यांग का वीडियो सामने आया है। जहां OPD में गर्भवती पत्नी को दिखाने के बाद जांच के लिए ले जाने की व्यवस्था न मिलने पर दिव्यांग युवक पत्नी और बच्चों को व्हीलचेयर पर बिठा कर जांच कराने ले गया।

जानकारी के मुताबिक थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत बालाजी पुरम रहने वाले प्रताप कुमार दिव्यांग हैं और उनका पैर खराब है। मंगलवार को वह आगरा के जिला महिला चिकित्सालय (लेडी लायल) की OPD में अपनी गर्भवती पत्नी नीरज का रूटीन चेक-अप करवाने के लिए आए थे।

डॉक्टरों ने पत्नी को देखने के बाद रूटीन अल्ट्रा साउंड कराने के लिए लिख दिया। अल्ट्रा साउंड नई बिल्डिंग में होता है, जो पुरानी बिल्डिंग की ओपीडी से 500 मीटर दूर है।

पत्नी का स्वास्थ्य खराब

प्रताप ने बताया कि उनकी पत्नी को हल्का बुखार था और उसे काफी कमजोरी महसूस हो रही थी। मैं दिव्यांग हूं और बच्चे को लेकर पत्नी को सहारा देकर नहीं जा सकता था। काफी देर कोई इंतजाम ढूंढने का प्रयास किया पर वहां कोई वार्ड बॉय या आया नहीं दिखी। इसके बाद मैने व्हील चेयर लेकर पत्नी और सात साल के बेटे को उस पर बिठाया और नई बिल्डिंग तक लेकर गया।

पूरे मामले पर सीएमएस पंकज कुमार से बात करने का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

पूर्व में भी सामने आई हैं घटनाएं

एस एन मेडिकल कॉलेज और लेडी लायल में इस तरह की परेशानियां कोई नई नहीं हैं। कुछ दिन पूर्व ओपीडी में डॉक्टर के द्वारा 6 घंटे में 519 मरीजों को परामर्श दिया गया था। एस एन में मरीजों के तीमारदारों से दवाओं के कार्टून उठाने और विकलांग द्वारा बच्चों को पीठ पर लटका कर की तस्वीरें सामने आई थी।

admin
Author: admin