सनातन संस्कृति से जुड़े सभी प्रकल्पों में हमें सहभागिता करते हुए सनातन स्वरूप को आत्मसात करना चाहिए – डॉ.चेतन्य महाराज
सनातन संस्कृति से जुड़े सभी प्रकल्पों में हमें सहभागिता करते हुए सनातन स्वरूप को आत्मसात करना चाहिए – डॉ.चेतन्य महाराज
भादरा,7 जनवरी (नियामत): नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के पार्षद हरिप्रकाश शर्मा ने रविवार को धर्मसंघ महाविद्यालय के पीठाधीश्वर आचार्य डॉक्टर गुण प्रकाश चैतन्य महाराज से मुलाकात कर भादरा में धर्म ध्वज स्तूप स्थापित करने एवं भगवान श्री परशुराम चौक पर भगवान परशुराम की भव्य विशाल प्रतिमा स्थापित करने के विषय में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर महाराज श्री ने हाथीपुरा बास में विशाल धर्म संघ आयोजन को लेकर भी आगामी समय में अपनी सहमति प्रदान की।आचार्य श्री ने कहा कि वैदिक शिक्षा एवं सनातन संस्कृति से जुड़े सभी प्रकल्पों में हमें सहभागिता करते हुए सनातन स्वरूप को आत्मसात करना चाहिए।इस अवसर पर पूरे नगर में, अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई एवं कस्बे के सभी घरों में दीप उत्सव मनाने का आचार्य श्री ने आह्वान किया। फोटो- 07 आरएजेएच भादरा फोटो- 05 आचार्य डॉ.गुण प्रकाश चैतन्य महाराज से भेंट दौरान आशीर्वाद लेते पार्षद शर्मा (नियामत)