देरांठू के पिंटू रावत हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित स्वैच्छिक नसीराबाद बन्द रहा सफल
देरांठू के पिंटू रावत हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित स्वैच्छिक नसीराबाद बन्द रहा सफल
सब्जी मंडी , अनाज मंडी सहित नगर के सभी बाजार रहे बन्द
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देराठू मे हुए पिंटू रावत हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रावत महा सभा के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक ” नसीराबाद बन्द शनिवार को पूरी तरह से कामयाब रहा । इस बन्द के दौरान नगर के व्यापारियों ने स्वेच्छा पूर्वक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रख कर “बन्द ” को समर्थन दिया । निकटवर्ती ग्राम देरांठू में गत 3 अक्टूबर की रात को पिंटू रावत नामक एक युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने के बाद मुख्य आरोपी हनुमान जाट की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किए जाने से आक्रोशित रावत समाज के लोगों ने रावत समाज के प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर शैतान सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस महा निरीक्षक रुपिंदर सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और शिकायत भी की कि पिंटू हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है और राजनीतिक दबाव के कारण आरोपी हनुमान जाट को बचाया जा रहा है । ज्ञापन मे रावत समाज ने हत्याकांड की जांच
किसी उपयुक्त उच्च अधिकारी से करवाए जाने और मुख्य आरोपी हनुमान जाट को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी । जिस पर आई जी. रुपिंदर सिंह ने हत्याकांड की जांच टोंक के ए .एस .पी. भवानी सिंह को सौंप दी । साथ ही आई जी. ने एडिशनल एसपी.मामले में 31 अक्टूबर तक जांच पूरी कर अनुसन्धान रिपोर्ट उनके समक्ष पेश करने के भी निर्देश दिए , इसके बाद रावत महासभा के नेता गण नसीराबाद पहुंचे और प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर शैतान सिंह तथा प्रदेश महा मंत्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में नसीराबाद के व्यापारियों तथा सर्व समाज के लोगों के सहयोग से आज “नसीराबाद बन्द ” किए जाने बाबत निर्णय लेते हुए महासभा द्वारा बाजार मे जाकर व्यापार संघों के नेताओं और व्यापारियों से मिल कर शनिवार को प्रस्तावित नसीराबाद बन्द मे सहयोग देने की अपील की थी । जिसका असर ये रहा कि नगर के समस्त व्यापारियों ने स्वेच्छा पूर्वक अपने अपने व्यापारीक प्रतिष्ठान बन्द रख सहयोग प्रदान किया । बन्द के कारण सुबह सब्जी मंडी नहीं खुली और सुभाष गंज अनाज मंडी भी पूर्णतः बन्द रही । यही हाल सदर बाजार, राज नारायण रोड, शायरओली बाजार, पालसानिया रोड और सिन्धी बाजार तथा मोची बाजार का रहा जहां लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक अपनी दुकानें बंद रखी । केवल आपातकालीन सेवाएं जैसे मेडिकल सेवाएं, मेडिकल स्टोर , डेयरी उत्पाद की दुकानें , फूल माला की दुकानें ही खुली दिखी । जबकि अधिकांश चाय की दुकानें , सब्जियों , फलों की दुकानें तक बंद रही । जिस का जनजीवन पर असर पड़ा “स्वैच्छिक बन्द” के दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था के साथ ही रावत समाज के नेताओं के विनम्र आग्रह के कारण बन्द को सभी का सहयोग मिला तथा बन्द पूरी तरह सफ़ल रहा । बन्द के दौरान सिटी थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़ तथा सदर थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर और पुलिसकर्मियों ने गस्त कर बन्द शांति पूर्ण बनाने मे योगदान दिया । वहीं बन्द सफ़ल होने पर रावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर शैतान सिंह रावत, शक्ति सिंह, हीरा सिंह रावत आदि ने नसीराबाद वासियों और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया , और बताया कि उन्हें विश्वास है कि पुलिस जांच निष्पक्ष होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा ।