DESH KI AAWAJ

देरांठू मे जलझूलनी पर निकले ठाकुर जी के बैवाण

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

देरांठू मे जलझूलनी पर निकले ठाकुर जी के बैवाण

अजमेर जिले मे सभी ग्राम व कस्बों मे आज जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी बैवाण गाजे बाजे के साथ निकाले गए । देरांठू कस्बे के राघुदास जी मन्दिर , बडी तेला मन्दिर , फडोल्या मन्दिर व ढाबा मोहल्ला के बैवाण भी भजन कीर्तन करते हुए व शंख एवं छालर के साथ गोरमियां तालाब स्थित जैन नसियां पहुंचे । जहां बैवाण के सामने भजन कीर्तन करने के पश्चात सभी बैवाणो को तालाब मे स्नान कराया गया । उसके बाद सभी बैवाण वापस स्थान पर लाकर पुजारियों द्धारा सभी रेवाडियो मे विराजमान ठाकुर जी की सामुहिक आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । साथ ही कस्बे के बडवाल समाज , माली समाज व दगोल्या समाज के बैवाण भी गाजे बाजे के साथ तलाई पर पहुंचे । वहां जल विहार कराने के पश्चात सभी बैवाण रामायण मण्डल बगीची बालाजी द्वारा रखे गये भजन कीर्तन आयोजन मे सभी रैवाडिया विराजमान की गई । जहाँ रात्री मे भजन मंडलीयो द्बारा भजन कीर्तन किऐ जायेंगे ।

admin
Author: admin