नसीराबाद में विराट पंथ संचलन 20 को, 1000 के करीब स्वयं सेवक करेंगे पंथ संचलन
नसीराबाद में विराट पंथ संचलन 20 को, 1000 के करीब स्वयं सेवक करेंगे पंथ संचलन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जयघोष विराट पंथ संचलन रविवार, 20 अक्टूबर को नसीराबाद में निकलेगा। स्वयं सेवक नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे का भाव लेकर चलेंगे । इस पंथ संचलन में नसीराबाद सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 1000 स्वयं सेवक भाग लेगे। पंथ संचलन दिन में 2.30 बजे गांधी चौक स्थित डीएवी स्कूल के निकट से प्रारम्भ होकर सदर बाजार होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस डीएवी स्कूल के पास जाकर समाप्त होगा । पंथ संचलन के दौरान नगरवासी पुष्प वर्षा कर पंथ संचलन का स्वागत करेंगे ।