DESH KI AAWAJ

महाराज भरतरी की तपोभूमि पर विप्र का हुआ महा कुंभ

महाराज भरतरी की तपोभूमि पर विप्र का हुआ महा कुंभ

ऐतिहासिक निकली कलश रैली

कांग्रेस बीजेपी के नेता नजर आए एक जाजम पर

पवन भारद्वाज दिव्याग जगत

  • थानागाजी की धरा ने रचा नया इतिहास
    थानागाजी। विप्र फाउंडेशन विप्र युवाओं को उच्च प्रशासनिक सेवा में चयन के अपने संकल्प के साथ आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का बीड़ा भी उठाएगी। इसके लिए “विप्र बैंक” की स्थापना की जायेगी ताकि उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को सस्ती दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध हो सके। विप्र बैंक स्थापना के पीछे एक लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की बड़ी सोच हैं।
    विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने रविवार को थानागाजी में आयोजित आठवें विप्र महाकुंभ में विप्र बैंक स्थापना की घोषणा करते हुए बताया कि बैंक स्थापना से पहले से ही विप्र फाउंडेशन इस दिशा में कार्यरत है ओझा ने समारोह में उपस्थित शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला का भी विप्र बैंक स्थापना की प्रेरणा देने के लिए आभार प्रकट किया तथा विप्र फाउंडेशन के माध्यम से संचालित अनेक परियोजनाओं की भी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग को फिर दोहराया तथा कहा की यह हमारा हक है जो मिलना चाहिए। उन्होंने राजनीतिक आरक्षण की मांग भी उठाई।
    कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 14 प्रतिशत करने की मांग उठाते हुए कहा कि वे इसके लिए सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे।
    विप्र बैंक स्थापना की पहल का स्वागत करते हुए हरियाणा से आए कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज ने सवा लाख रुपए तथा विक्की के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कश्यप ने 21 लाख, कल्ला ने 25 हजार रुपए से खाते खुलवाने की घोषणा की।
    पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा,
    समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा , विधायक रामलाल शर्मा व संजय शर्मा, पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत ,कांग्रेस के नरेंद्र शर्मा आदि ने भी विप्र समाज को संगठित होने की अपील तथा समर्थन किया । गजेंद्र ज्ञानपुरिया ने बानसूर क्षेत्र में ई लाइब्रेरी स्थापना की घोषणा की।
    कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष भारती शर्मा ने अतिथियों और महाकुंभ में पहुंचे विप्रजनों का स्वागत किया। सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजन के संयोजक महंत प्रकाश दास ने अध्यक्षता करते हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। संतों ने भी दिया आर्शीवाद अन्य प्रमुख गणमान्यजन भाजपा से आईपीएस पूजा कपिल, धर्मवीर शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, सनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक गोपी चन्द शर्मा आनंद बाग रमेश चंद शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट देवेंद्र शर्मा सुप्रीम कोर्ट आकाश मिश्रा , जय प्रकार शर्मा एडवोकेट सुनील पुरोहित बानसूर बृजमोहन शर्मा मुंडावर सरपंच सोनू भारद्वाज उपस्थिति रही।
admin
Author: admin