DESH KI AAWAJ

गर्मी की शुरुआत में दौसा में पेयजल किल्लत,पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

गर्मी की शुरुआत में दौसा में पेयजल किल्लत,पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

मुकेश पोटर/दिव्यांग जगत

दौसा -गर्मी की शुरुआत के साथ ही दौसा जिले में पेयजल किल्लत सामने आने लगी है। पानी की मांग को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। मंडावर उपखण्ड के सायपुर पाखर गांव में पानी की मांग को लेकर ग्रामीण शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाया। ग्रामीण पानी की समस्या का समाधान करने की मांग पर अड़े रहे। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा- गांव में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है।इसके बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने की बावजूद समाधान नहीं हुआ। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि महिलाओं को दूर दराज खेतों पर स्थित बोरवेल से पीने का पानी लेकर आना पड़ता है। जबकि पशुओं के लिए भी विकट समस्या बनी हुई है।पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन पर लोग टंकी से नीचे उतरे।अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

admin
Author: admin