विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का ग्राम पंचायत तिहारी व तिलाना में हुआ आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का ग्राम पंचायत तिहारी व तिलाना में हुआ आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत जिलावडा व कानपुरा में आयोजन हुआ। प्रातःकाल तिहारी में शिविर का आयोजन हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रभारी भाजपा सत्यनारायण जांगिड पूर्व सरपंच फारकिया, भाजपा नेता कैलाश लाम्बा, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेमराज जाट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष के के जोशी, सनोद सरपंच शुभकरण चौधरी, सरपंच श्रीमती लाडा देवी,समाजसेवी सुखपाल जाट , देवाराम तीरवाल, भंवरलाल पाण्डर, घीसालाल गाणा, महेन्द्र कचोलिया, चरण पटेल सहित ग्रामीणो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत कर शिविर का शुभारम्भ किया ।
शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्रीमती अंशुल आमेरिया ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने वाले विभिन्न राजकीय विभागों से आयूष्मान भारत- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्राी आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फटीलाईजर्स की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को चलचित्रों के माध्यम से बतलाई गई एवं योजना के लाभ किस प्रकार से सकते है, पात्रता क्या रहेगी, तथा पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही चिन्हीकरण लाभान्वित किया गया।
भंवरसिह चारण विकास अधिकारी ने बताया कि यात्रा का शुभारम्भ स्वागत के साथ हुआ, इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश सुनाया गया। भारत को विकसीत राष्ट्र बनाने के लिए सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मेरी कहानी-मेरी जुबानी सत्र में सफल अभ्यथियों राजीविका की महिलाओ के अनुभव साझा किये। सतत् कृषि गतिविधयां के प्रदर्शन में ड्रोन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर कृर्षि विभाग के अधिकारियो ने जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत स्वयं सहायता समूहों तथा विद्यार्थियों की स्थानीय कलाकरों के द्वारा प्रस्तुत किये। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया तथा आयुष्मान भारत के स्वास्थ्य कार्ड ,उज्जवला योजना के तहत बनटु देवी पत्नि निर्मल व मीरा देवी पत्नि रामलाल को मौके पर कनैक्शन दिये गये।, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देने वाले कलाकारो को प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही ग्राम पंचायत तिलाना मे दोपहर बाद विकसित भारत अभियान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सरपंच कानाराम गुर्जर, विकसित भारत यात्रा भाजपा प्रभारी सत्यनारायण जांगिड पूर्व सरपंच फारकिया, वार्डपंच जगदीश, श्योराम, लक्ष्मीदेवी, अजीत सहित व ग्रामीण कानसिंह, राधैश्याम जांगिड, सांवरलाल प्रजापत, रामाजी खारोल, रतनलाल मेघवंशी सहित उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया व सभी विभागों के अधिकारी, ग्रामीण जन उपस्थित रहे। नन्दकिशोर कुमावत डे-नोडल आफिसर एवं स. विकास अधिकारी ने बताया कि शिविर में उज्जवला गेस कनेक्शन एक लाभार्थी को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड जारी किये गये। वही चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने शिविर के दौरान पेयजल सप्लाई व रोडवेज बस चलाने की मांग की गई।