DESH KI AAWAJ

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ नसीराबाद आगमन, आमजन ने उठाया योजनाओं का लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ नसीराबाद आगमन, आमजन ने उठाया योजनाओं का लाभ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का शहरी क्षेत्र नसीराबाद में आगमन होने पर एक दिवसीय शिविर मय संवाद कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका परिसर में किया गया। कार्यक्रम रामस्वरूप लाम्बा विधायक, नसीराबाद के मुख्य आतिथ्य एवं अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया, नगरपालिका नसीराबाद उपाध्यक्ष शम्भू साहू एवं पूर्व भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष वैभव तेला विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजुद रहें।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर विधिवत् रुप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में नगरपालिका नगरपालिका के सदस्यगण महावीर टांक, महेन्द्र डाबी, दीपक साहू, सरोज बिस्सा, सत्यनारायण शर्मा, प्रषान्त मेहरा, पूनम सांखला द्वारा मंचासीन अतिथियों का भारतीय परम्परा अनुसार साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नसीराबाद की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का विधि विधान से पूजन एवं स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का वर्ष 2024 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया एवं प्रधानमंत्रीजी के संकल्प का पठन किया गया।
इसी क्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा शिविर के दौरान ही आयुष्मान भारत योजना के 13 लाभार्थियों, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 10 लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 34 लाभार्थियों को किट वितरित किये गये।
कार्यक्रम में रामस्वरूप लाम्बा विधायक, नसीराबाद द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि राजस्थान राज्य में हाल ही में एक माह पूर्व ही कांग्रेस के शासन का अन्त हुआ है और भाजपा की पूर्ण बहूमत मिलने से डबल इंजन की सरकार बनी है, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी। पिछले पांच वर्षों से केन्द्र सरकार की योजनाओं को राज्य द्वारा ठीक प्रकार से लागू नही किया गया, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कार्यक्रम में अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि नये वर्ष की शुभ वेला पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदीजी ने महिलाओं के लिए 450 रुपये प्रति सिलेण्डर की दर से देने की योजना लागू कर मोदीजी की गारंटी पूरी की। केन्द्र सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के लिये नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री भारत जनऔषधि परियोजना, विद्युत क्षेत्र में प्रधानमंत्री उजाला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, राशन क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल बीमा योजना एवं उद्योग क्षेत्र में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लागू की गयी है।
अध्यक्ष महोदया ने बताया कि छावनी परिषद् क्षेत्र नसीराबाद के सिविल एरिया को राज्य सरकार के अधीन किया जाकर नगरपालिका गठित किये जाने हेतु भी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके लिए भी नगरपालिका द्वारा अपनी सकारात्मक रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित की जा चुकी है, जिस पर राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जाना है। यदि छावनी परिषद् क्षेत्र नसीराबाद का सिविल एरिया नगरपालिका नसीराबाद में शामिल होता है तो आगामी दिनों में नसीराबाद शहर के विकास में भी हमारे द्वारा अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी जायेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर रेखा चौधरी ने बताया कि महिला एवं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य हेतु जागरुकता के लिये पोषण मिषन अन्तर्गत गोद भराई, अनन प्राशन, सुपोषण दिवस, प्रवेशोत्वस, जनस्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किये जाते है, जिसमें मंचासीन अतिथियों एवं महिलाओं द्वारा नगरपालिका क्षेत्र की दो महिलाओं रीना पत्नी एवं दिव्या को माला पहनाकर नारियल, फल, सूखे मेवे एवं मिठाई भेंट कर गोद भराई करवायी गयी।
कार्यक्रम के अन्त में नसीराबाद उपाध्यक्ष शम्भू साहू द्वारा पधारे हुए अतिथिगण, आमजन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया समूह, नगरपालिका स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन बीना गोयल, व्याख्याता, रा.उ.मा.वि. न्यारा द्वारा किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् कोषाध्यक्ष समाजसेवी प्रदीप मित्तल, तहसीलदार महेश शेषमा, विकास अधिकारी भंवरसिंह चारण, एचपी गैस एजेन्सी इंचार्ज अनुराग गढ़वाल, एचपी गैस एजेन्सी इंचार्ज फिरोज खान, राजेश शर्मा, गोविन्द फौजी, मुकेश रायजादा, अनिल वर्मा, वरिष्ठ सहायक राम अवतार वर्मा, ध्यानदास, महेन्द्रसिंह चौहान, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, अक्षय सोनी, उपदेश शर्मा, सतवीर माली, मनीष कुमार मीणा, रविकान्त लाखन एवं आमजन की भागीदारी रही।

admin
Author: admin