DESH KI AAWAJ

अंडरवियर में घूमते नजर आए विद्यायक,Photo Viral

राजधानी में अंडर वियर में घूमते दिखे जदयू विधायक गोपाल मंडल, वायरल हुई फोटो
कोटा। न्यूज़. पटना-दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार रात बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के अंडरवियर में घूमने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है।
यात्रियों ने मंडल पर चलती
ट्रेन में हंगामा और करने के साथ अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया है।
भागलपुर जिले के गोपालपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंडल अपने समर्थकों के साथ ए-1 कोच में 13, 14 और 15 नंबर सीट सवार थे। पटना से ट्रेन रवाना होने के बाद कपड़े उतार कर मंडल बनियान और अंडरवियर में आ गए।
मंडल इसी हालत में कोच के कंपार्टमेंट में टहलने लगे। इस दौरान मंडल शौचालय भी गए।
कोच में इस तरह अर्धनग्न हालत में घूमता देखकर यात्रियों ने मंडल का विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर यात्रियों ने विरोध जताया। विरोध होता देख मंडल यात्रियों पर अपनी विधायकी झाड़ने लगे।
इसके बाद भी विरोध जारी रहने पर गुस्से में मंडल यात्रियों को मारपीट की धमकी देते और अपशब्द कहते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान मंडल की कई यात्रियों से झड़प भी हो गई।
टीटीई ने किया बीच बताव
सूचना पर मौके पर पहुंचे टीटीई ने यात्री और मंडल का बीच-बचाव किया। उसके बाद टीटीई ने एक-दो यात्रियों की सीट भी बदल दी।
इस पर यात्रियों ने विधायक पर कार्रवाई करने की जगह उनकी सीट बदलने के लिए टीटीई पर पक्षपात का आरोप लगाया। इसके बाद यात्रियों ने मामले की सूचना सूचना जीआरपी और आरपीएफ कंट्रोल दानापुर (बिहार) को दे दी।
जैसे ही ट्रेन रात 10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची, जीआरपी मौके पर पहुंच गई। विधायक का मामला होने की जानकारी मिलने पर जीआरपी भी कार्रवाई से हिचकिचाने लगी। इस दौरान विधायक बिना कपड़ों के ही रहे। जीआरपी ने विधायक से कब तक पहनने को नहीं कहा। इसके बाद जीआरपी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर जैसे तैसे ट्रेन को आगे रवाना करवाया।
मुखर हुआ विपक्ष
विधायक के बनियान और अंडरवियर में घूमने का मामला सामने आने के बाद पार्टी में हंगामा मचा हुआ है। मामले में विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। विपक्ष इसे पार्टी का चरित्र बताते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

admin
Author: admin