शिव मन्दिरो मे हुई सहस्त्र जलधारा, बामणिया बालाजी धाम मन्दिर में भोलेनाथ के सजाई भव्य फूलों की झांकी
शिव मन्दिरो मे हुई सहस्त्र जलधारा, बामणिया बालाजी धाम मन्दिर में भोलेनाथ के सजाई भव्य फूलों की झांकी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भोलेनाथ के पवित्र सावन माह मे क्षेत्र में प्रतिदिन शिव मन्दिरो मे सहस्र जलधारा आयोजित हो रही है। शुक्रवार को नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम स्थित शिव मंदिर में अजमेर निवासी करुणेश वशिष्ठ, अंकुश वशिष्ठ व उनके परिवार की और से सहस्र जलधारा का आयोजन किया। सहस्र जलधारा पंडित आचार्य पवन दाधीच, आदित्य दाधीच के सानिध्य में पंडित अवतार तिवाड़ी , सुनिल दाधीच व आशीष दाधीच के शिव महिमा स्त्रोत के पाठ व मन्त्रोचार के द्बारा सानन्द सम्पन्न कराई गई। सहस्र जलधारा के पश्चात भगवान भोलेनाथ की भव्य फूलों से झांकी सजाकर श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात सामुहिक महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं कोटा रोड स्थित बासक बाबा धाम, देरांठू के सदर बाजार में लक्षकार धर्मशाला में स्थित शिव मंदिर में लक्षकार परिवार की और से वह पूर्व सरपंच शैतान माली की पाईप फैक्ट्री में स्थित शिव मन्दिर पर भी सहस्र जलधारा का आयोजन कर ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया।