सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
11 से 17 सितंबर तक जिले भर में मनाया जाएगा सत्याग्रह सप्ताह
एडीएम की अध्यक्षता मेें कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में तय किया गया सत्याग्रह सप्ताह का कार्यक्रम
हनुमानगढ़, 10 सितंबर। गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के क्रम में 11 से 17 सितंबर तक जिले भर में सत्याग्रह सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के अंतर्गत प्रति दिन जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। बैठक में एडीएम ने जिला स्तरीय कार्यक्रमो में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और ब्ल़ॉक स्तरीय कार्यक्रमों में ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारियों को शामिल होने के लिए निर्देशित किया। बैठक में महात्मा गांधी की 150 वीं वर्ष मनाने को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, सीडीईओ श्री वीरेेन्द्र सिंह,नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, डीईओ प्रांरभिक श्री रामेश्वर गोदारा, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमर सिंह ढाका, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती हेमलता, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल समेत अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम
एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया ने बताया कि 11 से 17 सितंबर तक आयोजित सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत 11 सितंबर को सत्याग्रह की शुरूआत जंक्शन स्थित एनपीएस स्कूल में सुबह 11 बजे महात्मा गांधी एवं सत्याग्रह विषय पर संगोष्ठी से होगी। 12 सितंबर को सुबह साढ़े 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान का आयोजन, 13 सितंबर को सुबह 9 से 10 बजे जंक्शन स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, 14 सितंबर को सुबह 11 बजे एनएमपीजी कॉलेज टाउन में सत्याग्रह और गांधीजी के प्रयोग विषय पर भाषण प्रतियोगिता, 15 सितंबर को जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे पौधरोपण, 16 सितंबर को टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे गांधी बनो प्रतियोगिता का आयोजन और 17 सितंबर को समापन समारोह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में सुबह 8 बजे सर्वधर्म प्रार्थना, भजन, गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और रंगोली की आयोजन किया जाएगा।