DESH KI AAWAJ

UPSC CSE FINAL: आगरा की अंकिता जैन ने हासिल की तीसरी रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीएसई मेन 2020 का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें आगरा की अंकिता जैन ने देश में तीसरी रैंक प्राप्त की है। अंकिता जैन डिफेंस एस्टेट ग्वालियर रोड की रहने वाली हैं। वह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सविता त्यागी की पुत्रवधू हैं। यूपीएससी में चयन होने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया है। 

admin
Author: admin