DESH KI AAWAJ

राजस्थान सरकार की श्रम कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिक कार्ड के जरिए असंगठित मजदूर कर सकते हैं अच्छा जीवनयापन– केजी कौशिक

राजस्थान सरकार की श्रम कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिक कार्ड के जरिए असंगठित मजदूर कर सकते हैं अच्छा जीवनयापन– केजी कौशिकदिव्यांग जगत //पंडित पवन भारद्वाज

बानसूर के नांगल भावसिंह गांव में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने पहुंचकर गरीब असहाय लोगों एवं आमजन से मुलाकात की। जहां ग्रामीणों द्वारा उनका साफा एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके अच्छे जीवन यापन के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के श्रमिक आर्थिक रुप से गरीब होने के कारण अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते तथा व अपने बच्चों को सुविधाएं प्रदान नहीं कर पाते। उन लोगों के लिए राज्य सरकार ने श्रमिक कार्ड योजना को शुरू किया है। इस राजस्थान श्रमिक कार्ड के जरिए राज्य के श्रमिक लोग सरकार द्वारा शुरू की जा रही निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना, निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना, निर्माण श्रमिकों के लिए गंभीर बीमारियों पर वह का पुनर्भरण योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में हर राज्य की सरकारें उन्हें अतिरिक्त वित्तीय एवं अन्य सुविधा देने के लिए उनकी मदद कर रही हैं इस श्रमिक कार्ड के जरिए राजस्थान के मजदूर परिवार अच्छे से अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
उसके बाद देर शाम ओमप्रकाश शर्मा की पुत्री के शादी समारोह में शामिल हुए।
इस दौरान वहां सुरेश शर्मा, अजीत सिंह शेखावत पूर्व उपसरपंच लोयती, बालकिशन शर्मा, मुकेश शर्मा, रमेश चंद शर्मा, अमरसिंह शेखावत, विकास कुमावत, अभिषेक शर्मा, संजय कुमार, सुरेंद्र शर्मा, शशि शर्मा, लक्ष्मण सिंह, महेंद्र सैनी, जोगेंद्र चौहान, गजेंद्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

admin
Author: admin